पंजाब सरकार ने नए साल में बुजुर्गों को सेहत और सुविधाएं मुहैया कराने से लेकर उनकी सारी दिक्कतों को दूर करने की दिशा में काम करेगी। इसके फर्स्ट फेज में 16 जनवरी से पूरे पंजाब में बुजुर्गों के लिए सेहत की जांच के लिए कैंप लगेंगे। कैंप में बुजुुर्गों को ऐनक, हेयरिंग एड, वॉकिंग स्टिक समेत सारी चीजें मुहैया करवाई जाएंगी।
वहीं, अब ओल्ड ऐज होम में डे-केयर सुविधा भी दी जाएगी। ऐसे में जो परिवार अपने बुजुर्गों को ओल्ड ऐज होम में नहीं रखना चाहते हैं, वे उन्हें दिन में वहां पर भेज पाएंगे। इन केयर सेंटर में लाइब्रेरी से लेकर अन्य सारी सुविधाएं लोगों को मिलेगी। पंजाब की कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सारी योजना तैयार कर ली गई है।
सरकार सरकार 7.85 करोड़ खर्च करेगी
बलजीत कौर ने कहा कि हमारी सरकार ने साल 2023 में “हमारे बुजुर्ग, हमारा मान” मुहिम शुरू की है। इसके तहत बुजुर्गों की सेहत को लेकर कैंप लगाए गए। इस दौरान 20 हजार बुजुर्गों की जांच की गई। वहीं, अब 16 जनवरी से मोहाली से सेहत कैंप शुरू होंगे। वहीं, बुजुर्गों की जरूरतों के लिए असेसमेंट सर्वे शुरू हो गया है,
ताकि पता चल सके, बुजुर्गों को क्या जरूरत है। कैंपों में बुजुर्गों के ऑपरेशन भी करवाए जाएंगे। इस दौरान प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में इलाज होगा। इस संबंध में सरकार 7.85 करोड़ खर्च करेगी। बुजुर्गों की याददाश्त और पर्सनैलिटी पर भी जांच होगी। इस दौरान उनके पेंशन, सीनियर सिटिजन कार्ड, हेल्पलाइन 14567 के बारे में कैंपों में अवेयर कराया जाएगा।

1789 केसों में बुजुर्ग को दिलाया हक
मंत्री ने बताया कि बुजुर्गों की संपत्ति से जुड़े 1789 केसों का निपटारा किया गया। राज्य में वृद्ध आश्रम, जो एनजीओ द्वारा चलाए जा रहे हैं, उन्हें छह करोड़ 82 लाख रुपए रिलीज किए जाने हैं। 10 तारीख को मानसा में नया ओल्ड ऐज होम तैयार किया गया, उसे शुरू करेंगे। पहले यह केंद्र तपा में ही स्थापित किया गया था। वहीं, अब सरकार स्किल डेवलपमेंट कोर्स में बुजुर्गों की सांभ-संभाल कोर्स शुरू करेगी, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े।

