केजरीवाल-मान बोले- चुनावी रिजल्ट AAP के काम पर मुहर:SAD अब बठिंडा-लंबी की पार्टी बनी, धक्केशाही का आरोप लगाने वाले चन्नी अपना हाल देखें

पंजाब में ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनावों में AAP की बंपर जीत हुई है। पार्टी ने लगभग 70 फीसदी सीटों पर कब्जा किया। चुनाव में पार्टी ने ब्लॉक समिति की 68 फीसद सीटें और जिला परिषद की 72 फीसद सीटें जीती हैं। जिला परिषद चुनाव में बड़ी जीत मिलने पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये जीत जनता के सरकार पर भरोसे की जीत है। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की जनता सरकार की नीतियों और कामकाज से संतुष्ट है। मोहाली में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने कांग्रेस और अकाली दल पर जमकर हमला बोला। सीएम मान ने पूर्व सीएम चन्नी का नाम लिए बिना कहा कि धक्केशाही का आरोप लगाने वाले बताएं कि उन्हें कितनी सीटें मिलीं। वहीं, खुद को ग्रामीण पार्टी का दावा करने वाली शिअद का भी सच सामने आ गया, जिस कारण वो तीसरे नंबर पर रही। केजरीवाल और CM मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा…
  • केजरीवाल बोले- AAP के काम पर मुहर लगीः 
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये चुनाव रिजल्ट दिखा रहे हैं कि लोगों ने आप के काम पर मुहर लगाई है। आप ने 1800 से ज्यादा बलाक समिति, 250 से ज्यादा जिला परिषद सीटें जीतीं। वहीं, 319 सीटें ऐसी हैं, जो 100 वोट कम से हम हारे हैं। जो उम्मीदवार जीते हैं उन्हें बधाई।
 
  • सेहत बीमा योजना का ऐलानः 
  • पत्रकारवार्ता के दौरान आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह जीत लोगों की सरकार पर विश्वास की जीत है। उन्होंने इसी के साथ ऐलान किया कि सरकार अब अगले माह से ही 10 लाख रुपए का सेहत बीमा योजना शुरू करने जा रही है और जनवरी में इसके कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे।
 
  • 580 सीटों पर 100 वोट से कम पर जीतः 
  • अरविंद केजरीवाल और भगवंत सिंह मान ने बताया कि 580 सीटें ऐसी हैं जो 100 से कम मार्जन से जीती गई है, 261 आप ने 319 सीटें विपक्ष ने जीती हैं। अगर धक्का करते हुए डीसी एसडीएम को फोन करते तो यह सीटें भी हमारी होनी थीं।
 
  • चुनाव में धक्केशाही नहीं हुईः
  • संगरूर जिले में फग्गू वाला जोन कांग्रेस जीती है केवल पांच वोट से, मुक्तसर साहिब के कोटभाई जोन 41 वोट कांग्रेस जीती है। लखनपुर जोन कांग्रेस तीन वोट से जीती हे, जालंधर में गिल कांग्रेस 3 वोट से जीते हैं तो साफ है कि कहीं भी धक्केशाही नहीं हुई है।
 
  • चन्नी पर कसा तंजः
  • मुख्यमंत्री मान ने इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि तरह तरह से इल्जाम लगा रहे थे। मगर उनसे अब पूछना चाहिए कि वह कितनी सीटें जीते हैं। पहली बार है कि बिना किसी दबाव ओर धक्केशाही के चुनाव हुआ है और मतदान और मतगणना की वीडियोग्राफी हुई है।
 
  • शिअद पर तंज, अब बठिंडा-लंबी की पार्टी बनी
  • मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सबसे बड़ा हमला शिरोमणि अकाली दल पर किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने आप को ग्रामीण क्षेत्र की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली शिअद तीसरे नंबर पर रही है।
  • दस- बीस सीटें कहीं कहीं से आई हैं। अब वह पार्टी बठिंडा और लंबी की पार्टी बनकर रह गई है। अगर वह तीसरे नंबर आकर यह कह रहे हैं कि डायनासोर आ रहे हैं तो उन्हें डायनासोर के साथ ही रहना चाहिए।
 
  • हमने नशे के खिलाफ अभियान चलाया, पहले वाले बांटते रहे
  • दोनों नेताओं ने कहा कि लोगों ने सरकार के कामों को देखते हुए वोट दिया है। उनकी सरकार के समय ही नशे के खिलाफ बड़ा अभियान युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चला है।
  • जबकि एक सरकार के समय उनका नेता गाडियों में तस्करों को बिठाकर घूमता रहा है, जबकि दूसरी सरकार के नेता ने गुटका साहिब हाथ में पकड़कर सौगंध खाई और किया भी कुछ नहीं।
  • इसके अलावा लोगों को सरकार की नीतियां पसंद आई हैं, लोगों ने बिना किसी सिफारिश और पैसे के मिली नौकरियों, किसानों ने आठ घंटे दिन के समय मिली बिजली, खेतों में नहरी पानी पहुंचने और घरों को निशुल्क मिली बिजली के कारण वोट डाली है। हम अगला चुनाव भी विकास के मुद्दे पर ही लडेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *